IANS

मैंने कुछ अपने लिए किया क्या? : मोदी

शाहजहांपुर, 21 जुलाई (आईएएनएस/आईपीएन)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यहां शनिवार को जनता से कहा कि ‘चार साल आपकी सेवा की है। मैंने कोई गलत काम किया है? मैंने कुछ अपने लिए किया क्या?’ केंद्र सरकार को जी भरकर खरी-खोटी सुनाने के लिए विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर जीत हासिल करने के अगले दिन प्रधानमंत्री ने कांग्रेस और राहुल गांधी को निशाने पर लिया और राहुल के गले लगने को ‘गले पड़ना’ बताया।

मोदी ने कहा, हमने पूछा कि भाई अविश्वास का कारण क्या है? कारण नहीं बता पाए तो गले पड़ गए। पीएम की कुर्सी के सिवाए उनको न तो गरीब दिखता है, न नौजवान दिखता है, न ही किसान दिखता है। चार साल आपकी सेवा की है। मैंने कोई गलत काम किया है? मैंने कुछ अपने लिए किया क्या?

रौजा के रेलवे मैदान में किसान कल्याण रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि वे अपने भविष्य का आकलन के लिए अविश्वास प्रस्ताव लाए लेकिन उनका आकलन गलत था, क्योंकि देश बदल चुका है। यहां बेटियां अब जाग चुकी हैं। अब उनका फॉर्मूला कभी काम नहीं आने वाला है। ये मोदी सरकार है जो अविश्वास प्रस्ताव को चूर-चूर कर देती है।

मोदी ने कहा, हमारी सरकार न्यू इंडिया बनाने में जुटी हुई है, कई प्रोजेक्ट पर काम चल रहा है। कोई भी क्षेत्र हो दोगुनी गति से काम हो रहा है। शाहजहांपुर में भी इन योजनाओं से लाभ पहुंच रहा है। देश के 49 करोड़ परिवार को रौशन करने की हमारी योजना है। हमने संकल्प लिया है, जिन लोगों ने यहां के लोगों को 18वीं सदी में जीने के लिए मजबूर कर दिया हम उसे बदल कर रख देंगे। हम जल्द ही सभी घरों तक बिजली पहुंचा कर रहेंगे।

उन्होंने कहा, मेरा गुनाह है कि मैं भ्रष्टाचार परिवारवाद के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ रहा हूं। मुझ पर जनता ने विश्वास किया है। राहुल को जनता से उलझना महंगा पड़ जाएगा। लेकिन उन पर जूनून सवार था कि मोदी को हटाना है। लेकिन मोदी के पास आपकी ताकत है। बाबा साहेब का संविधान है। उनके साथ दलदल है। जितना ज्यादा दलदल होगा, कमल उतना ही ज्यादा खिलेगा। हमने बिचौलियों और मुफ्तखोर लोगों का धंधा बंद करवा दिया, ऐसे में वो हमें हटाना चाहते हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close