IANS

अगरबत्ती, परफ्यूम की खुशबू से महका प्रगति मैदान

नई दिल्ली, 21 जुलाई (आईएएनएस)| दिल्ली के प्रगति मैदान में चौथी अंतर्राष्ट्रीय अगरबत्ती एवं परफ्यूम प्रदर्शनी दिल्ली के प्रगति मैदान में शनिवार को शुरू हुई। प्रदर्शनी में देश की जानी-मानी अगरबत्ती एवं परफ्यूम कंपनियां हिस्सा ले रही हैं। प्रदर्शनी में पांच रुपये से शुरू होकर 1800 रुपये तक की अगरबत्ती शामिल की गई है। दिल्ली में पहली बार आयोजित अगरबत्ती एवं परफ्यूम प्रदर्शनी में देश-विदेश से अगरबत्ती एवं परफ्यूम व्यवसाय से जुड़ी कंपनियां अपने उत्पादों को प्रदर्षित कर रही हैं।

आयोजकों की तरफ से जारी बयान के अनुसार, इस आयोजन में पूरे देश से कंपनियां भाग ले रही हैं। प्रदर्शनी में अगरबत्ती एवं धूप निर्माता, मशीनरी बनाने वाली कंपनियां, कच्चे माल के काम से जुड़ी कंपनियां, परफ्यूम एवं केमिकल निर्माता, प्रिंटिंग एवं पैकेजिंग व्यवसाय से जुड़ी कंपनियां अपने-अपने उत्पाद पेश कर रही हैं।

प्रदर्शनी के आयोजक, दीपक गोयल ने बताया, दो दिन के इस कार्यक्रम में देश-विदेश से अगरबत्ती एवं परफ्यूम व्यवसाय से जुड़ी कंपनियां अपने उत्पादों को प्रदर्शित कर रही हैं। देश की जानी-मानी अगरबत्ती एवं परफ्यूम कंपनियां जैसे हरिदर्शन, केसरी उद्योग, एरोमेटिका, पिताम्बरी, सेट ब्रदर्स परफ्यूम, धेनुकृपा ने हिस्सा लिया।

हरिदर्शन समूह के एम.डी. गोल्डी नागदेव ने कहा, इस बार प्रदर्शनी में हम अगरबत्ती के नए उत्पाद लेकर आए हैं। हमारे पास पांच रुपये से शुरू होकर 1800 रुपये तक की प्रीमियम अगरबत्ती है। हमारे पास गुलाब, चंदन आदि अनेक खुशबू की अगरबत्तियां उपलब्ध हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close