चेपकोएक ने महिला स्टीपलचेज स्पर्धा में बनाया विश्व रिकॉर्ड
मोनाको, 21 जुलाई (आईएएनएस)| केन्या की बीट्रीस चेपकोएक ने यहां आईएएएफ डायमंड लीग में महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। 27 वर्षीय चेपकोएक ने इससे पहले किसी प्रमुख टूर्नामेंट में पदक अपने नाम नहीं किया था।
चेपकोएक ने शुक्रवार को 8 मिनट 44.32 सेकेंड का समय निकालते हुए बहरीन की रूथ जेबेट के पिछले रिकॉर्ड को आठ सेकेंड के अंतर से तोड़ा।
जेबेट ने पेरिस में 2016 में हुए आईएएएफ डायमंड लीग में 8 मिनट 52.78 सेकेंड में रेस पूरी की थी।
चेपकोएक ने कहा, मैं विश्व रिकॉर्ड तोड़ना चाहती थी, सीजन की शुरुआत से ही मेरा यह लक्ष्य था। मुझे पता था कि मौसम, दर्शक और पूरे वातावरण को देखते हुए मोनाको इसके लिए सबसे उपयुक्त जगह होगी। मेरी योजना सफल रही।
उन्होंने कहा, मैं रेस के दौरान बहुत मजबूत महसूस कर रही थी। मैं सोच रही थी कि मैं 8 मिनट 50 सेकेंड के रिकॉर्ड को तोड़ सकती हूं लेकिन मैंने यह नहीं सोचा था कि मैं 8 मिनट 44 सेकेंड में रेस पूरी कर पाऊंगी।