IANS

कोलंबो टेस्ट : द. अफ्रीका 124 पर ढेर, श्रीलंका को 365 रन की बढ़त

कोलंबो, 21 जुलाई (आईएएनएस)| अकिला धनंजय (52/5) और दिलरुवान परेरा (40/4) की शानदार गेंदबाजी के दम पर मेजबान श्रीलंका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच के दूसरे दिन शनिवार को दक्षिण अफ्रीका को उसकी पहली पारी में 124 रन पर समेट दिया। श्रीलंका ने दिन का खेल समाप्त होने तक तीन विकेट पर 151 रन बना लिए हैं और उसने 365 रन की बढ़त हासिल कर ली है जबकि उसके सात विकेट शेष है। श्रीलंका ने पहली पारी में 338 रन बनाए थे।

स्टंप्स के समय दिमुथ करुणारत्ने 92 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 59 और एंजलो मैथ्यूज 15 गेंदों पर दो चौकों की बदौलत 12 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। दक्षिण अफ्रीका की ओर से बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज दो विकेट हासिल कर चुके हैं।

इससे पहले, श्रीलंका ने अपने कल के स्कोर नौ विकेट के नुकसान पर 277 रन से आगे खेलना शुरू किया और उसकी पूरी टीम पहली पारी में 338 रन पर ऑलआउट हो गई।

मेजबान टीम के लिए दानुष्का गुणातिल्का ने 57, धनंजय डी सिल्वा ने 60, दिमुथ करुणारत्ने ने 53 और अकिला धनंजय ने नाबाद 43 रनों का योगदान दिया।

दक्षिण अफ्रीका की ओर से बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज केशव महाराज ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 129 रन देकर नौ विकेट हासिल किए।

महाराज ऐसा करने वाले कुल 19वें और हग टेफील्ड के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। टेफील्ड ने 1957 में इंग्लैंड के खिलाफ जोहान्सबर्ग में 113 रन देकर नौ विकेट लिए थे।

श्रीलंका को 338 रन पर समेटने के बाद दक्षिण अफ्रीका खुद 124 रन पर सिमट गई जो श्रीलंका में उसका दूसरा सबसे न्यूनतम स्कोर है।

मेहमान टीम के लिए कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने 51 गेंदों पर आठ चौकों और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 48 रन बनाए। इसके अलावा क्विंटन डी कॉक ने 32 और हाशिम अमला ने 19 रन का योगदान दिया। मेहमान टीम के साथ बल्लेबाज दोहरे अंकों में भी नहीं पहुंच सके।

श्रीलंका के लिए परेरा और धनंजय के अलावा रंगना हेराथ को 32 रन पर एक विकेट मिला।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close