टेटे : संयुक्त कोरियाई टीम ने 27 साल बाद जीता स्वर्ण
डाएजेओन (द. कोरिया), 21 जुलाई (आईएएनएस)| दक्षिण कोरिया के जेंग वूजिन और उत्तर कोरिया की चा ह्यो सिम टेबल टेनिस में संयुक्त रूप से खेलते हुए 27 साल बाद स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। बीबीसी के अनुसार, इस कोरियाई जोड़ी ने यहां कोरिया ओपन के फाइनल में शनिवार को चीन की जोड़ी को 3-1 से शिकस्त दी।
कोरिया के खिलाड़ियों ने संयुक्त रूप से खेलते हुए आखिरी बार 1991 में स्वर्ण पदक जीता था। 1991 में कोरिया की महिला टीम ने वर्ल्ड चैम्पियंशिप का खिताब अपने नाम किया था।
जेंग वूजिन ने कहा, दर्शकों के अभिवादन ने मेरे रौंगटे खड़े कर दिए। मैंने ह्यो सिम को पदक लेते समय रोते हुए देखा और मुझे बहुत बुरा लगा, क्योंकि हमें जल्द ही अलग होना पड़ेगा।
कोरिया ओपन में संयुक्त रूप से कुल चार कोरियाई टीमों ने हिस्सा लिया। पुरुषों की युगल टीम ने शुक्रवार को कांस्य पदक पर कब्जा किया था।