मलावी में शेर के हमले में 3 घायल
लिलोंगवेल (मलावी), 21 जुलाई (आईएएनएस)| जाम्बिया के दक्षिण लुआंगवा नेशनल पार्क से निकल भागे शेर ने मलावी के सीमावर्ती जिले चितिपा में तीन लोगों को घायल कर दिया और छह मवेशियों को मार दिया। चितिपा के पुलिस प्रवक्ता सार्जेंट ग्लेडवेल सिमवाका ने शुक्रवार को मीडिया को बताया कि मलाविया के गेम रेंजर्स और पुलिस अधिकारियों ने शेर की खोज तेज कर दी। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि वे शेर को वापस लाने और जरूरत पड़ने पर मारने में सफल होंगे।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सिमवाका के हवाले से कहा, शेर अभी भी चितिपा में समस्याएं पैदा कर रहा है और गुरुवार (19 जुलाई) को उसे कसीसी गांव में देखा गया, जहां उसने तीन लोगों को घायल कर दिया। ये लोग कुल्हाड़ियों और भाले से शेर को मारने की कोशिश कर रहे थे।
पुलिस ने आसपास रहने वाले लोगों को सावधानी बरतने को कहा है।
संवाददाताओं के मुताबिक, क्षेत्र के लोग घरों के भीतर ही रह रहे हैं और लोगों ने शेर के डर से अपने जानवरों को घास चराना भी बंद कर दिया है।