IANS

अमेरिका ने पाकिस्तान चुनाव में आतंकवादी पृष्ठभूमि के उम्मीदवारों पर चिंता जताई

इस्लामाबाद, 21 जुलाई (आईएएनएस)|अमेरिकी विदेश विभाग ने पाकिस्तान के आम चुनाव में आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) से जुड़े लोगों के हिस्सा लेने पर चिंता जताई। डॉन न्यूज के मुताबिक, पाकिस्तान के निर्वाचन आयोग ने जून में मिल्ली मुस्लिम लीग (एमएमएल) के पंजीकरण को खारिज कर दिया था, जिस पर अमेरिकी विदेश विभाग ने संतोष जताया है।

निर्वाचन आयोग ने एलईटी से एमएमएल के जुड़े होने का हवाला देकर इसके पंजीकरण को रद्द कर दिया था।

विभाग ने अपने बयान में कहा, हमने चुनाव में लश्कर से संबद्ध व्यक्तियों की भागीदारी सहित पाकिस्तान सरकार से लश्कर बारे में भी बार-बार चिंता व्यक्त की है।

विदेश विभाग ने इससे पहले पाकिस्तान को नेताओं को निशाना बनाने वाले हालिया आतंकवादी हमलों के बावजूद चुनावी प्रक्रिया जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया था।

अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता हीदर नॉअर्ट के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया, राजनीतिक उम्मीदवारों और उनके समर्थकों पर ये हमले पाकिस्तानी लोगों को उनके लोकतांत्रिक अधिकारों से वंचित करने का कायराना प्रयास है।

इस बीच यूरोपीय संघ ने एक बयान में पाकिस्तान से देश के सभी हिस्सों में सुरक्षित चुनावी गतिविधियां सुनिश्चित कराने का आग्रह किया है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close