IANS

रोनाल्डो के इटली जाने से स्थानीय क्लबों को फायदा : मिरांडा

रियो डी जनेरियो, 20 जुलाई (आईएएनएस)| इंटर मिलान क्लब के ब्राजीली डिफेंडर मिरांडा का मानना है कि स्टार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो के जुवेंतस क्लब में शामिल होने से न केवल सेरी-ए चैम्पियंस टीम बल्कि इटली के अन्य प्रतिस्पर्धी क्लबों के भी मदद मिलेगी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, पुर्तगाल के 33 वर्षीय खिलाड़ी रियल मेड्रिड से 10 करोड़ यूरो (11.6 करोड़ डॉलर) में निकलकर जुवेंतस में शामिल हुए हैं।

इस नए करार के तहत जुवेंतस प्रति सीजन में रोनाल्डो को 3.1 करोड़ यूरो (3.61 करोड़ डॉलर) वेतन देगा।

मिरांडा हमेशा से रोनाल्डो की क्षमताओं से भलिभांति परिचित थे। उन्होंने एटलेटिको मेड्रिड में रहने के दौरान पांच बार बालोन डी ओर खिताब जीतने वाले रोनाल्डो के खिलाफ मैच खेले हैं।

ब्राजील के ग्लोबो एस्पोर्टे को दिए बयान में मिरांडा ने कहा, वह एक पुराने खिलाड़ी हैं और वर्तमान में विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। वह इस लीग के विकास में अहम भूमिका निभाएंगे और हम और भी बेहतर खेलेंगे।

मिरांडा वर्तमान में अपने गृहनगर पारानावी में छुट्टियां मना रहे हैं। यह शहर ब्राजील के दक्षिण में पराना में स्थित है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close