IANS
शिवसेना ने संसद की कार्यवाही का किया बहिष्कार
नई दिल्ली, 20 जुलाई (आईएएनएस)| भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की अगुवाई में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) खेमे में शुक्रवार को उस समय थोड़ी बेचैनी देखी गई जब घटक दल शिवसेना ने अविश्वास प्रस्ताव के दौरान संसदीय कार्यवाही का बहिष्कार कर दिया। शिवसेना सांसद आनंदराव अदसुल ने कहा, हम आज संसदीय कार्यवाही का बहिष्कार कर रहे हैं। हमने संसद की उपस्थिति में भी अपने हस्ताक्षर नहीं किए हैं।
उन्होंने कहा, तेलुगू देशम पार्टी और कांग्रेस ने जो प्रस्ताव लाया है उससे हमें कोई लेना-देना नहीं है।
उन्होंने कहा, हमारे पार्टी अध्यक्ष ने कहा है कि हम जनता के प्रतिनिधि हैं और उनके लिए सदन के भीतर और बाहर संघर्ष कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जब शिवसेना जनता की बात करती है तो कोई पार्टी उसके समर्थन में नहीं आती है।