पीएसजी में ही रहेंगे नेमार
मेड्रिड, 20 जुलाई (आईएएनएस)| ब्राजील के स्टार खिलाड़ी और पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) के फारवर्ड नेमार ने जोर देकर कहा है कि वह अपने क्लब को छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, नेमार के इस बयान के बाद उनके रियल मेड्रिड में जाने की अकटलें समाप्त हो गई है।
रियल मेड्रिड ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा कि वह बार्सिलोना के पूर्व खिलाड़ी नेमार को लेकर किसी तरह के समझौते नहीं किए हैं और ना ही वह उनसे इस बारे में बातचीत कर रहा है।
रूस में हुए फीफा विश्व कप के दौरान ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि यूरोपियन चैम्पियन रियल मेड्रिड क्रिस्टियानो रोनाल्डो की जगह को भरने के लिए नेमारर के साथ संपर्क में है। रोनाल्डो हाल ही में रियल मेड्रिड को छोड़कर सेरी-ए विजेता जुवेंतस से जुड़े हैं।
इस बीच नेमार ने फोक्स स्पोर्ट्स से कहा कि वह दूसरे सीजन में भी पीएसजी क्लब में बने रहेंगे।
नेमार ने कहा, मैं पीएसजी में रहना जारी रखूंगा। मेरे पास अनुबंध है। मैं एक नई चुनौती, नई चीजों को आजमाने और अपने उद्देश्यों को आगे बढ़ाने के लिए पेरिस गया था। मेरे मन में कुछ भी नहीं बदला है।