अंडर-16 फुटबाल : बढ़त लेने के बावजूद थाईलैंड से हारा भारत
नई दिल्ली, 20 जुलाई (आईएएनएस)| भारतीय अंडर-16 फुटबाल टीम पहले हाफ में बढ़त लेने के बावजूद मेजबान थाईलैंड के हाथों शुक्रवार को 1-2 से हार गइर्ं। भारतीय टीम ने विक्रम प्रताप सिंह के 18वें मिनट में किए गए गोल की बदौलत बढ़त कायम कर ली। लेकिन मेजबान थाईलैंड ने दूसरे हाफ में दो गोल कर मैच जीत लिया।
भारतीय टीम इससे पहले चीन में चार राष्ट्रों के टूर्नामेंट में थाईलैंड के खिलाफ ही आखिरी तीन मिनटों में गोल कर 1-3 से मैच हार गई थी।
भारत को इस मुकाबले में नौवें मिनट में ही गोल दागने का मौका मिला जिसे थाईलैंड के गोलकीपर ने बेहतरीन ढंग से रोक दिया। हालांकि 18वें मिनट में भारत ने विक्रम प्रताप के गोल से स्कोर 1-0 कर दिया। भारतीय टीम 28वें मिनट में बढ़त को दोगुनी करने से चूक गई और पहला हाफ भारत के नाम रहा।
दूसरे हाफ में थाईलैंड की टीम ज्यादा आक्रामक नजर आई। मेजबान टीम ने आखिरी मिनटों में दो गोल कर मुकाबला 2-1 से जीत लिया।
भारतीय अंडर-16 फुटबाल टीम अब मलेशिया का दौरा करेगी जहां वह 23 जुलाई से दो दोस्ताना मैच खेलेगी।