भारत व अमेरिका के बीच पहली 2+2 वार्ता छह सितम्बर को
नई दिल्ली/वाशिंगटन, 20 जुलाई (आईएएनएस)| भारत और अमेरिका के विदेश व रक्षा मंत्री छह सितंबर को नई दिल्ली में रक्षा संबंधों पर 2+2 रणनीतिक वार्ता के लिए मुलाकात करेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पहली 2+2 वार्ता के लिए छह सितंबर, 2018 को नई दिल्ली में अमेरिकी विदेश मंत्री माइकल आर.पॉम्पियो और अमेरिकी विदेश मंत्री जेम्स मैटिस की मेजबानी करेंगी।
रवीश ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 25-26 जून, 2017 को वाशिंगटन डीसी के दौरे पर भारत और अमेरिका के बीच हुए समझौते के हिस्से के रूप में यह वार्ता हो रही है।
उन्होंने कहा, दोनों देशों के बीच सामरिक और सुरक्षा संबंधों को मजबूत करने के उद्देश्य से 2+2 बैठक में समान लाभ वाले द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों की विस्तृत श्रृंखला शामिल होगी।
दो बार स्थगित हुई बैठक पहले छह जुलाई को वाशिंगटन में होने वाली थी लेकिन इसे स्थगित कर दिया गया क्योंकि अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो को उत्तर कोरिया के अधिकारियों के साथ अनुसूचित बैठकों के लिए प्योंगयांग की यात्रा करनी थी।
नई तारीख और स्थान की घोषणा करते हुए अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने कहा, पहली अमेरिका-भारत 2+2 वार्ता छह सितंबर को नई दिल्ली में होगी।
मंत्रालय ने कहा कि अमेरिका और भारत के बीच रणनीति, सुरक्षा एवं रक्षा सहयोग को मजबूत करने के साथ दोनों पक्ष संयुक्त रूप से भारत-प्रशांत क्षेत्र और उससे परे चुनौतियों के समाधान पर चर्चा करेंगे।
नई दिल्ली में अमेरिकी राजदूत केन जस्टर ने कहा कि अमेरिका दोनों देशों के बीच उत्पादक चर्चा और रणनीतिक व सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने के तरीकों को तलाशने की उम्मीद कर रहा है।
जुलाई में वार्ता के रद्द होने के अचानक फैसले के कदम को ट्रंप प्रशासन के भारत को कम प्राथमिकता देने के तौर पर देखा गया था। ऐसा भी कहा गया था कि अमेरिका, भारत द्वारा रूस से सैन्य उपकरण खरीदने से खुश नहीं है जबकि अमेरिका ने रूस पर प्रतिबंध लगाया हुआ था।