एलिसन को प्रीमियर लीग के अनुकूल होना होगा : कोच क्लोप
लंदन, 20 जुलाई (आईएएनएस)| लीवरपूल के कोच जुर्गेन क्लोप ने कहा कि उन्होंने क्लब में एलिसन के रूप में एक असल व्यक्तित्व वाले व्यक्ति के साथ करार किया है। लीवरपूल ने रिकॉर्ड फीस में रोमा के गोलकीपर एलिसन को अपनी टीम में शामिल किया है। ऐसे में वह विश्व के सबसे महंगे गोलकीपर बन गए हैं।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, ब्राजील के 25 वर्षीय खिलाड़ी को छह साल के करार पर लीवरपूल में शामिल किया गया है।
इस साल रूस में हुए फीफा विश्व कप टूर्नामेंट में ब्राजील के लिए पहले पांच मैचों में एलिसन ने गोलकीपिंग की थी। ब्राजील टीम के विश्व कप अभियान का समापन क्वार्टर फाइनल में बेल्जियम के खिलाफ 1-2 से मिली हार के साथ हुआ।
कोच क्लोप ने कहा, पिछले सप्ताह हमें एक समय पर विश्व के सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर से करार का मौका मिला। इसके लिए मालिक भी काफी उत्साहित थे। इसलिए, हमने इस करार के किया।
क्लोप ने कहा, एलिसन को इंग्लिश प्रीमियर लीग के अनुकूल होना होगा। यह लीग अलग है और इसमें गोलकीपर का जीवन भी बेहद अलग होगा। हमने उनके साथ इसलिए करार किया है, क्योंकि वह अन्य गोलकीपरों के मुकाबले अधिक बेहतर हैं।