ब्रिक्स खेलों के पहले दिन भारतीय महिला वॉलीबाल टीम की जीत
जोहान्सबर्ग, 19 जुलाई (आईएएनएस)| भारत की अंडर-21 महिला वॉलीबाल टीम ने यहां जारी ब्रिक्स खेलों के पहले दिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच में जीत हासिल की।
हालांकि, पुरुष की अंडर-21 टीम को रूस के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
इसके अलावा इस टूर्नामेंट में हुए एक अन्य मैच में अंडर-17 महिला फुटबाल टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 1-4 से हार का सामना करना पड़ा।
भारतीय पुरुष वॉलीबाल टीम को रूस ने 3-2 से मात दी। दोनों टीमों के बीच यह मैच पांच सेट तक चला। पहले सेट में रूस ने 25-17 से जीत हासिल कर 1-0 की बढ़त बनाई।
इसके बाद दूसरे सेट में भारतीय टीम ने अच्छी वापसी की और 25-17 से जीत हासिल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया। तीसरे सेट को भी भारतीय टीम ने 25-19 से जीत लिया। चौथे सेट में रूस ने 25-21 से जीत हासिल कर वापसी की और स्कोर 2-2 कर दिया।
पांचवें और आखिरी सेट में रूस ने भारतीय टीम को 15-11 से हराकर 3-2 से इस मैच को जीत लिया। भारतीय टीम का अगला मुकाबला 20 जुलाई को दक्षिण अफ्रीका से होगा।
महिला वॉलीबाल टीम ने अपने पहले मैच की अच्छी शुरुआत कर दक्षिण अफ्रीका की टीम को 3-0 से हरा दिया। अपने तीनों सेटों में भारतीय टीम ने 25-12, 25-9, 25-14 से जीत हासिल की।
भारतीय महिला टीम का अगला मुकाबला इस स्पर्धा में चीन की टीम से 20 जुलाई को होगा।