IANS
कार्गो कंटेनर व्यापार में जीएसटी के बाद गिरावट नहीं : गोहेन
नई दिल्ली, 18 जुलाई (आईएएनएस)| सरकार ने बुधवार को कहा कि पिछले साल वस्तु एवं सेवा कर लागू करने के बाद कंटेनर व्यापार में कोई गिरावट नहीं आई है।
रेल राज्यमंत्री राजेन गोहेन ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित जवाब में कहा, 1 जुलाई 2017 से जीएसटी लागू करने के बाद कार्गो कंटेनर व्यापार में किसी प्रकार की गिरावट दर्ज नहीं की गई है।
मंत्री ने कहा कि भारतीय रेल ने वित्त वर्ष 2017-18 में कुल 5.44 करोड़ टन माल ढुलाई की, जबकि वित्त वर्ष 2016-17 में यह आंकड़ा 4.76 करोड़ टन था।
उन्होंने कहा कि वित्त मंत्रालय और नीति आयोग से गुजारिश की गई है कि वे रेल कंटेनर ट्रैफिक पर सड़क कंटेनर ट्रैफिक की तरह की एकसमान जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) लगाएं।
सड़क मार्ग से माल ढुलाई पर समान रूप से 5 फीसदी कर लगता है, जबकि उन्हें इनपुट टैक्स क्रेडिट नहीं मिलता।