IANS

हाउस ऑफ कॉमन्स में व्यापार विधेयक पारित, ब्रेक्सिट के लिए रास्ता साफ

लंदन, 18 जुलाई (आईएएनएस)| ब्रेक्सिट के लिए वैध आधार स्थापित करने के पहले कदम के रूप में व्यापार विधेयक को ब्रिटिश संसद के निचले सदन द्वारा मंजूरी दे दी गई। इस विधेयक के समर्थन में 317 और विरोध में 286 वोट पड़े। हाउस ऑफ कॉमन्स में मंगलवार को यूरोपीय संघ (ईयू) समर्थक कई कंजर्वेटिव और लेबर सांसदों द्वारा किए गए संशोधन को करीबी अंतर से हराकर सरकार की योजना को आगे बढ़ाया।

समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन ईयू के साथ भविष्य में द्विपक्षीय रिश्तों रखने पर सहमत नहीं है, जिसमें वस्तुओं के लिए बाधारहित मुक्त व्यापार क्षेत्र शामिल है।

व्यापार विधेयक को अब हाउस ऑफ लॉर्डस में भेजा जाएगा, जहां गर्मियों की छुट्टियों के बाद इस पर अध्ययन किया जाएगा। यह विधेयक मौजूदा यूरोपीय व्यापार समझौतों को ब्रिटेन कानून में बदल देगा।

कंजर्वेटिव अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मंत्री लिआम फॉक्स ने तर्क दिया कि यह कानून तब तक कंपनियों को ‘स्थिरता और निरंतरता’ प्रदान करेगा जब तक ब्रेक्सिट के बाद ब्रिटेन अपनी 21 महीने की संक्रमण अवधि के अंत में खुद के व्यापार सौदों तक नहीं पहुंच जाता। यह अवधि 29 मार्च 2019 से शुरू होगी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close