लोकसभा में नारेबाजी के बीच नए सांसदों ने ली शपथ
नई दिल्ली, 18 जुलाई (आईएएनएस)| विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी के साथ बुधवार से संसद के मॉनसून सत्र का आगाज हुआ। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने दिन की शुरुआत नए सदस्यों को शपथ दिलाकर और श्रद्धांजलि प्रस्तावों को पढ़कर की। नए सदस्य, जिन्होंने पद की शपथ ली, उनमें भंडारा-गोंदिया (महाराष्ट्र) से एम.वाई. कुकड़े, पालघर (महाराष्ट्र) से राजेंद्र गावित, नागालैंड से तोखेहो और कैराना (उत्तर प्रदेश) से तबस्सुम बेगम शामिल हैं।
महाजन ने बहादुर सिंह, सनत कुमार मंडल और कंदला सुब्रह्मण्यम समेत पूर्व सदस्यों के निधन पर शोक व्यक्त किया। अध्यक्ष ने अफगानिस्तान में कई सिखों और हिंदुओं की मौत पर भी शोक व्यक्त किया।
समाजवादी पार्टी (सपा) और तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के सांसदों ने मॉब लिंचिंग के मामलों और आंध्र प्रदेश के लिए विशेष दर्जे की मांग समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर सदन में विरोध प्रदर्शन किया।
लोकसभा में जैसे ही सांसदों ने ‘हमें न्याय चाहिए’ के नारे लगाए, अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने उनसे सदन की कार्यवाही चलने देने का अनुरोध किया।
इससे पहले माकपा सदस्य ए. संपत ने मॉब लिंचिंग पर बहस के लिए स्थगन नोटिस दिया।
महाजन ने संसद परिसर के वाईफाई मोड में होने की भी घोषणा की। अध्यक्ष ने कहा, यह सदस्यों को पेपरलेस कार्य करने में सक्षम बनाएगा।
महाजन ने असम की हिमा दास को भी बधाई दी, जिन्होंने आईएएएफ विश्व यू20 चैंपियनशिप की 400 मीटर महिला दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रचा है।
जब अध्यक्ष ने कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को उनके पूरक प्रश्न पूछने को कहा, तो सिंधिया खड़े हुए और उन्होंने कहा, जिस सरकार ने किसानों को आत्महत्या के लिए मजबूर किया, जिसके शासन में प्रत्येक दिन महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया जा रहा है.. हम उसके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला रहे हैं। महाजन ने हस्तक्षेप किया और उन्हें रुकने के लिए कहा।
कांग्रेस सांसद शशि थरूर द्वारा पूछे जाने पर कि क्या राजस्व घाटा ई-कॉमर्स डिलिवरी के कारण हुआ, जिसपर संचार मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा ने कहा कि भुगतान बैंकों की 680 शाखाएं शुरू हो चुकी हैं।