‘सेव द एलिफेंट्स’ का चेहरा बनीं ऋचा चढ्ढा
मुंबई, 18 जुलाई (आईएएनएस)| अभिनेत्री ऋचा चढ्ढा पशु अधिकार संगठन-पेटा द्वारा ‘सेव द एलिफेंट्स’ अभियान का प्रचार और हाथियों की सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करती नजर आएंगी। अंतर्राष्ट्रीय संगठन पीपुल फॉर एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) ने ऋचा की मदद से ओडिशा के मुख्यमंत्री को एक पक्ष लिखकर अभियान के लिए उनका समर्थन मांगा है।
पेटा ने एक बयान में कहा कि ऋचा इस अभियान में न सिर्फ सरकार को शामिल करने बल्कि लोगों को भी सामने आ रही दुर्घटनाओं के बारे में और उन्हें कैसे नियंत्रित किए जाए, इस बारे में जागरूक करेंगी।
चिंता काफी हद तक उन हाथियों के बारे में भी है जो जंगली इलाकों से गुजरने वाले पटरियों पर रेल दुर्घटनाओं के शिकार बनते हैं।
ऋचा ने एक बयान में कहा, यह लगभग चौंकाने वाला है कि कैसे 2018 में भी जहां एक हाथी ट्रेन से मर जाता और या मदद समय पर नहीं पहुंचती है। तो जब पेटा ने मुझे अपने अभियान का चेहरा बनाने और मुख्यमंत्री से अपील करने के लिए कहा तो मुझे वह पत्र लिखते हुए बहुत खुशी हुई।