उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण की कोई समयसीमा नहीं : ट्रंप
वाशिंगटन, 18 जुलाई (आईएएनएस)| अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उत्तर कोरिया के परमाणु निरस्त्रीकरण की कोई समयसीमा नहीं है और इसमें कोई जल्दबाजी भी नहीं है। ‘बीबीसी’ की रिपोर्ट के अनुसार, यह ट्रंप के उस पुराने रुख में बदलाव को दर्शाता है, जिसमें ट्रंप ने कहा था कि वह जल्द से जल्द परमाणु निरस्त्रीकरण होता देखना चाहते हैं।
पिछले महीने ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के बीच ऐतिहासिक वार्ता हुई थी और इस दौरान कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण की प्रतिबद्धता जताई गई थी।
समझौते की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए कोई समयसीमा निश्चित नहीं की गई है।
गौरतलब है कि 12 जून को ट्रंप और किम के बीच बैठक के बाद हालांकि परमाणु निरस्त्रीकरण की दिशा में थोड़ी बहुत प्रगति हुई है।
पिछले सप्ताह उत्तरी कोरिया ने अमेरिका को इस प्रक्रिया के लिए ‘गैंगस्टर की तरह’ धमकी देने का आरोप लगाया था और कहा था कि उच्चस्तरीय वार्ता पर अमेरिका का रवैया बेहद परेशान करने वाला है।