भारत में डीस्पोर्ट करेगा ब्रिटिश ओपन गोल्फ चैम्पियनशिप का प्रसारण
नई दिल्ली, 17 जुलाई (आईएएनएस)| स्कॉटलैंड के कार्नोस्टी गोल्फ कोर्स में 19 जुलाई से ब्रिटिश ओपन गोल्फ चैम्पियनशिप के 147वें संस्करण का आयोजन होने जा रहा है। भारत में गोल्फ प्रेमियों के लिए इस चैम्पियनशिप का प्रसारण डिस्कवरी कम्यूनिकेशन के डीस्पोर्ट टेलीविजन चैनल पर होगा।
विश्व में 16वीं सदी से शुरू हुए इस प्रतिष्ठित ब्रिटिश ओपन गोल्फ चैम्पियनशिप में भारत के उभरते गोल्फ खिलाड़ी शुभांकर शर्मा भी पदार्पण करने जा रहे हैं।
इस चैम्पियनशिप में डस्टिन जॉनसन, रिकी फोलर, पैट्रिक रीड, रोरी मेक्लोरी, टॉमी फ्लीटवुड, केविन चैपल, टाइगर वुड्स, अनीरबान लाहिड़ी और मौजूदा विजेता जोर्डन स्पिथ जैसे दिग्गज भी हिस्सा लेंगे।
ब्रिटिश ओपन गोल्फ चैम्पियनशिप की पुरस्कार राशि 1.08 करोड़ डॉलर है, जिसमें से 189 लाख डॉलर विजेता को मिलेंगे। इस टूर्नामेंट का समापन 22 जुलाई को होगा।
गोल्फ की चार बड़ी चैम्पियनशिपों में से एक ब्रिटिश ओपन को ओपन चैम्पियनशिप भी कहा जाता है। पहली बार इसका आयोजन 1860 में हुआ था। इसके बाद यह टूर्नामेंट अपनी प्रतिभा के प्रदर्शन हेतु गोल्फ खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा मंच बन गई।