IANS

बिहार में उमसभरी गर्मी, बारिश के आसार नहीं

पटना, 17 जुलाई (आईएएनएस)| बिहार की राजधानी पटना सहित राज्य के अधिकांश इलाकों में मंगलवार को धूप निकली है और वातावरण में नमी की मात्रा बनी हुई है, जिससे उमस भरी गर्मी है। अगले एक-दो दिनों में राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश को छोड़कर कहीं भारी बारिश के आसार नहीं है।

पटना का मंगलवार को न्यूनतम तापमान 28़ 1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसमविदों का कहना है कि आने वाले एक-दो दिनों में राज्यभर में भारी बारिश के आसार नहीं के बराबर हैं।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है।

गया का मंगलवार का न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस, पूर्णिया का 27.8 डिग्री और भागलपुर का 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

पटना का मंगलवार को अधिकतम तापमान 36.0 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने के आसार हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close