IANS
इटली से ट्यूनीशिया का आईएस समर्थक प्रत्यर्पित
रोम, 17 जुलाई (आईएएनएस)| इटली प्रशासन ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट का समर्थन करने वाले ट्यूनीशियाई नागरिक को प्रत्यर्पित किया है। आंतरिक मामलों के मंत्रालय ने बताया कि संदिग्ध को इटली से निष्कासित कर ट्यूनीशिया की सीधी उड़ान से रवाना कर दिया गया। कथित तौर पर इस्लामी कट्टरपंथ संगठन का समर्थन करने वाला यह इस साल देश से निष्कासित हुआ 65वां विदेशी है।
मंत्रालय के मुताबिक, पुलिस की जांच व तलाशी में संदिग्ध के पास से हथियार और आईएस के झंडों और लड़ाकों की तस्वीरें बरामद हुई हैं। यह शख्स सिसिली प्रांत के रागुसा में रह रहा था।
2015 से इटली से कुल 302 संदिग्ध इस्लामी कट्टरवादियों को निष्कासित किया गया है।