IANS
ईरान ने ओपेक को तेल उत्पादन बढ़ाने को लेकर चेताया
तेहरान, 17 जुलाई (आईएएनएस)| ईरान के पेट्रोलियम मंत्री बिजान नामदार जांगनेह ने सोमवार को कहा कि यदि पेट्रोलियम निर्यातक देशों के संगठन (ओपेक) ने तेल उत्पादन के संदर्भ में नियमों का पालन नहीं किया तो इसका खामियाजा इसके सदस्य देशों को उठाना पड़ेगा। जांगनेह ने ओपेक अध्यक्ष सुहेल मोहम्मद अल मंजरोउ को पत्र लिखकर कहा कि यह फैसला ओपेक के 174वें सम्मेलन में फैसला किया गया था कि सदस्य निर्धारित मात्रा से अधिक तेल का उत्पादन नहीं करेंगे।
ओपेक की हालिया मासक रिपोर्ट के मुताबिक, जून 2018 में कुछ सदस्य देशों का उत्पादन स्तर उन्हें आवंटित उत्पादन स्तर से बहुत अधिक था।
जांगनेह ने कहा, यह समझौते का उल्लंघन है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सऊदी अरब से अपना तेल निर्यात बढ़ाने को कहा था।