IANS

भारत में ‘ऑनर 9एन’ 24 जुलाई को लांच होगा

नई दिल्ली, 16 जुलाई (आईएएनएस)| चीनी स्मार्टफोन निर्माता हुआवेई अपने उप-ब्रांड ऑनर का नया स्मार्टफोन ‘ऑनर 9एन’ 24 जुलाई को भारतीय बाजार में लांच करेगी।

इससे पहले इस फोन को ‘ऑनर 9एक्स’ के नाम से लांच करने की चर्चा थी। उद्योग सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि ऑनर के इस बहुप्रतीक्षित हेडसेट में ड्यूअल-लेंस कैमरा होगा। यह मध्यम श्रेणी के स्मार्टफोन ऑनर 9आई का नाम बदल कर लांच किया जानेवाला संस्करण है। चीन में इसे पिछले महीने लांच किया गया था, जहां इसके 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,399 यूआन तथा 128 जीबी मॉडल की कीमत 1,699 यूआन थी।

मूल ‘ऑनर 9आई’ को भारतीय बाजार में पिछले साल लांच किया गया था, जो कंपनी का चार कैमरों वाला पहला स्मार्टफोन था। इसकी कीमत 17,999 रुपये थी। इसमें 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का अगला कैमरा था और 16 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का पिछला कैमरा था। इसके स्क्रीन की एसपैक्ट रेशियो 18:9 थी, तथा यह ऑक्टाकोर किरिन 659 एसओसी प्रोसेसर से संचालित था।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close