IANS
ट्रंप, पुतिन के बीच हेलसिंकी में द्विपक्षीय वार्ता शुरू
हेलसिंकी, 16 जुलाई (आईएएनएस)| अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यहां सोमवार को अपनी पहली द्विपक्षीय बैठक शुरू की। दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच कई सारे मुद्दों चर्चा होने की संभावना है। पुतिन ने पत्रकारों से कहा कि दोनों नेता फोन कॉल के जरिए लगातार संपर्क में रहे हैं और कई विभिन्न बहुध्रुवीय परिप्रेक्ष्यों में मुलाकातें की है। यह द्विपक्षीय संबंधों और आवश्यक अंतर्राष्ट्रीय मामलों पर गहन चर्चा करने का समय है।
पुतिन ने कहा, ऐसे बहुत सारे मुद्दे हैं, जिनपर ध्यान दिया जाना जरूरी है।
ट्रंप ने कहा कि वह बैठक में व्यापार, सेना, मिसाइल, परमाणु और चीन से संबंधित मामले उठाएंगे।
उन्होंने कहा, मेरे विचार से दोनों देशों के पास महान अवसर है, क्योंकि हमलोग कई सालों से ठीक से अलग से नहीं मिल पा रहे थे।