एचयूएल का मुनाफा 19 फीसदी बढ़ा
मुंबई, 16 जुलाई (आईएएनएस)| एफएमसीजी दिग्गज हिन्दुस्तान युनीलीवर (एचयूएल) के मुनाफे में 30 जून को खत्म हुई तिमाही में 19 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
कंपनी ने बताया कि समीक्षाधीन अवधि में उसका मुनाफा बढ़कर 1,529 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि में 1,283 करोड़ रुपये था।
हिन्दुस्तान यूनीलीवर के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक संजीव मेहता ने बताया, हमने इस तिमाही में एक और मजबूत प्रदर्शन किया है और हमारी बिक्री में दो अंकों की तेजी रही है और जो सभी तीन खंडों में रही। इसके साथ ही हमारे मार्जिन में भी सुधार हुआ है।
उन्होंने कहा, निकट भविष्य में हम मांग में धीरे-धीरे सुधार देखेंगे और हमारा ध्यान नवाचार और बाजार के विकास पर बरकरार रहेगा। कच्चे तेल की कीमतों तथा भारतीय मुद्रा की दर में उतार-चढ़ाव से मुद्रास्फीति का खतरा बरकार है। हम परिचालन दक्षता पर ध्यान देने के लिए गतिशील से अपने व्यापार का प्रंबधन जारी रखेंगे।