IANS

केरल : मुर्गी चुराने पर प्रवासी मजदूर की पीट-पीटकर हत्या

तिरुवनंतपुरम, 16 जुलाई (आईएएनएस)| पिछले महीने एक मुर्गी चुराने के आरोप में भीड़ ने जिस बंगाली मजदूर को पीट-पीटकर घायल कर दिया था, उसने शुक्रवार को अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। स्थानीय पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि यह घटना यहां से लगभग 50 किलोमीटर दूर आंचल में 24 जून को घटी थी।

पुलिस के अनुसार, पिछले कुछ सालों से यहां रहकर काम कर रहा मनिक रॉय (34) 24 जून को एक मुर्गी लेकर अपने घर की तरफ पैदल जा रहा था, तभी कुछ लोगों ने, जिनमें ज्यादातर स्थानीय निवासी थे, दावा किया कि यह मुर्गी चोरी की है और उन्होंने उसे पीटना शुरू कर दिया।

पीड़ित की मदद की गुहार सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों में से एक व्यक्ति ने कहा कि रॉय को मुर्गी उसने दी थी। इसके बाद हमलावर भाग गए।

रॉय को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, तबीयत बिगड़ने पर 13 जुलाई को उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराने का निर्णय लिया गया, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गई।

सोमवार को जारी हुई मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार, रॉय की मौत उसके सिर के पीछे चोट मारने के कारण हुई।

आंचल पुलिस ने कहा कि हमलावरों की पहचान हो गई है और उनकी तलाश की जा रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close