गुरुग्राम मेट्रो स्टेशन पर निकास द्वार खराब, जुटी भीड़
गुरुग्राम, 16 जुलाई (आईएएनएस)| गुरुग्राम स्थित हुडा सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर सोमवार सुबह सैकड़ों यात्रियों को बाहर निकलने में उस वक्त परेशानी का सामना करना पड़ा, जब इसके एक स्वचालित किराया संग्रह (एएफसी) द्वार ने कार्य करना बंद कर दिया। येलो लाइन पर बना यह स्टेशन सबसे व्यस्त स्टेशनों में से एक है। येलो लाइन पर रोजाना आठ से नौ लाख यात्री सफर करते हैं, जो उत्तरी दिल्ली के बादली को हरियाणा के गुरुग्राम से जोड़ता है।
दिल्ली मेट्रो रेल कोर्प (डीएमआरसी) ने एक बयान में कहा, हुडा सिटी सेंटर पर आज अचानक एमसीबी गिर जाने से एएफसी द्वार सुबह 11:12 से लेकर 11:21 तक बंद रहे। टोकन ग्रहकों को बाहर निकलने के लिए मैन्युअल रूप से सुविधा प्रदान की गई थी जबकि स्मार्ट कार्ड ग्राहकों को एक चौड़े एएफसी द्वार से बाहर निकाला गया।
मेट्रो ने कहा, इसके कारण स्टेशन पर भारी भीड़ जमा हो गई।
कुछ यात्रियों ने कहा कि मात्र नौ मिनट की खराबी से स्टेशन पर भीड़ का सैलाब जमा हो गया, जिससे सभी को असुविधा का सामना करना पड़ा।