IANS

अंडर-17 विश्व कप टीम के 4 खिलाड़ियों को कांस्टेनटाइन का समन

नई दिल्ली, 16 जुलाई (आईएएनएस)| फीफा अंडर-17 विश्व कप में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले अंडर-19 टीम के चार खिलाड़ियों को कोच स्टीफन कांस्टेनटाइन ने समन भेजा है। इन चारों खिलाड़ियों को सैफ चैम्पियनशिप हेतु लगाए गए शिविर के लिए बुलाया गया है।

अंडर-19 के इन चार खिलाड़ियों में प्रभशुखन सिंह गिल, सुरेश सिंह वांगजम, रहीम अली और राहुल केपी शामिल हैं। ये सभी दिल्ली में 28 जुलाई से शुरू होने वाले एआईएफएफ की टीम इंडियन एरोज का हिस्सा होंगे।

इस शिविर में 30 अन्य खिलाड़ी भी शामिल हैं, जिनमें से 29 अंडर-23 टीम के खिलाड़ी हैं। सुमित पास्सी एकमात्र वरिष्ठ खिलाड़ी हैं, जिन्हें 34 संभावित खिलाड़ियों की टीम में जगह मिली है। उनकी उम्र 23 साल से अधिक है।

मौजूदा विजेता टीम भारत को ग्रुप-बी में मालदीव और श्रीलंका के साथ शामिल किया गया है। उसका पहला मैच श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेश में छह सितम्बर को होगा और इस चैम्पियनशिप का फाइनल 15 सितम्बर को आयोजित होगा।

कांस्टेनटाइन का कहना है कि वह इस शिविर में यह देखेंगे कि युवा खिलाड़ी इस चुनौती के लिए तैयार हैं कि नहीं?

उन्होंने कहा, हम हमेशा युवा खिलाड़ियों की ओर देखते हैं, ताकि हम यह जान सकें कि क्या वह नई चुनौतियों के लिए तैयार हैं। यह शिविर बिल्कुल भी अलग नहीं है। कई युवा खिलाड़ियों को उनकी क्षमता के प्रदर्शन का मौका मिलेगा।

संभावित 34 खिलाड़ी

गोलकीपर : विशाल कैथ, तोफीक कबीर, कमलजीत सिंह, प्रभशुखन सिंह गिल

डिफेंडर : निशु कुमार, उमेश प्रेरमभारा, देविंदर सिंह, चिंग्लेसाना सिंह, सलाम रंजन सिंह, सार्थक गोलुई, लालरुथारा, सुभाशीष बोस, जेरी लालरिनजुआला

मिडफील्डर : निखिल पुजारी, इसाक वनमालस्वामा, एस नंदन कुमार, उदांता सिंह, विनीत राय, जर्मनप्रीत सिंह, अनिरुद्ध थापा, रोहित कुमार, सुरेश सिंह वंगजाम, अर्जुन जयराज, लालियांजुआला, अशीक कुरुनियान, विंगेश डी, रहीम अली

फारवर्ड : सुमित पास्सी, डेनियल लाबलिमपुइया, हितेश शर्मा, एलेन देवरी, मनवीर सिंह, कीवी जिमोमी, राहुल के पी।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close