स्वचालित गाड़ियां अरबों यूरो बचा सकती हैं : अध्ययन
बर्लिन, 16 जुलाई (आईएएनएस)| स्वचालित गाड़ियां अरबों यूरो बचा सकती हैं और इससे भविष्य में सीओ 2 उत्सर्जन में कटौती हो सकती हैं। एसोसिएशन ऑफ जर्मन चैंबर्स ऑफ इंडस्ट्री एंड कॉमर्स (डीआईएचके) द्वारा किए गए एक अध्ययन में इस बात का खुलासा हुआ है।
डीआईएचके विशेषज्ञों ने अध्ययन में कहा कि स्वचालित गाड़ियों की मदद से हर साल लगभग 8.3 अरब यूरो की बचत होगी और 62 लाख टन सीओ 2 उत्सर्जन कम होगा।
जर्मन समाचार पत्र ‘बिल्ड एम सोनंटैग’ ने रविवार को अध्ययन का हवाला देते हुए कहा, स्वचालित गाड़ियां समय बचाने और सुरक्षा में वृद्धि कर ईंधन की खपत व परिचालन लागत को कम करेंगी।
इसका औसत ड्राइविंग समय में ही 20 प्रतिशत की कमी होने की उम्मीद है, जिससे प्रतिवर्ष लगभग 4.1 अरब यूरो की बचत होगी।
डीआईएचके विशेषज्ञों ने कहा, ऐसा माना जाता है कि लंबी अवधि में पूरी तरह से स्वचालित गाड़ियां हर साल कम से कम 15 अरब यूरो बचा सकती हैं।