उम्मीद नहीं थी फॉर्म में लौटूंगा : जोकोविक
लंदन, 16 जुलाई (आईएएनएस)| अपने करियर का चौथा विंबलडन खिताब जीतने वाले सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक का कहना है कि उन्हें अपनी फॉर्म में लौटने की उम्मीद नहीं थी। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, तीसरे ग्रैंड स्लैम विंबलडन के पुरुष एकल वर्ग के फाइनल में जोकोविक ने दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन को मात देकर करियर का 13वां ग्रैंड स्लैम हासिल किया।
पूर्व वल्र्ड नंबर-1 जोकोविक ने एंडरसन को सीधे सेटों में 6-2, 6-2, 7-6 (7-3) से मात दी। साल 2016 के बाद से अपना पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल खेल रहे जाकोविक ने दो घंटे 18 मिनट में यह खिताब जीता।
मैच के बाद जोकोविक ने कहा, मैंने उम्मीद नहीं की थी कि मैं विंबलडन में इतनी जल्दी अपनी फॉर्म में लौटूंगा। अगर आप फ्रेंच ओपन के बाद मुझसे यह बात पूछते, तो निश्चित तौर पर मैं इस पर संदेह व्यक्त करता।
अपनी खुशी जाहिर करते हुए जोकोविक ने कहा, कई पल ऐसे आए थे, जब मैं बेहद निराश और हताश होकर यह सोचने लगा था कि मैं वापसी कर पाऊंगा कि नहीं। इस कारण मेरे लिए यह सफर और भी खास हो गया। मैं बेहद खुश हूं।