फाइनल मैच में मिली पेनाल्टी पर क्रोएशिया कोच ने जताई नाराजगी
मॉस्को, 16 जुलाई (आईएएनएस)| अपने पहले फीफा विश्व कप खिताब से चूकी क्रोएशिया फुटबाल टीम के कोच ज्लातको डालिक ने फाइनल मुकाबले में फ्रांस को मिली पेनाल्टी पर नाराजगी जताई है। लुज्निकी स्टेडियम में रविवार रात को खेले खिताबी मुकाबले में फ्रांस ने क्रोएशिया को 4-2 से हराकर फीफा विश्व कप की ट्रॉफी अपने नाम की।
इस मैच में एक समय पर दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर थीं। इसके बाद पहले हाफ में फ्रांस के खिलाड़ी ग्रीजमैन ने गेंद को बॉक्स के अंदर डालने की कोशिश की, जो क्रोएशिया के खिलाड़ी पेरिसिक के हाथों से टकरा गई।
ऐसे में मैदान पर मौजूद रेफरी ने पेनाल्टी नहीं दी, लेकिन फ्रांस ने वीएआर की अपील की और वीएआर का फैसला उसके पक्ष में रहा। इस पर क्रोएशिया के कोच डालिक ने नाराजगी जताते हुए कहा कि फाइनल मैच में इस प्रकार की पेनाल्टी नहीं दी जा सकती।
कोच डालिक ने कहा, हमने बेहद शानदार खेला लेकिन पेनाल्टी के कारण मैच हमारे हाथों से निकल गया। इसके बाद मैच बेहद मुश्किल हो गया। मैं इस पेनाल्टी के बारे में केवल एक वाक्य कहना चाहूंगा कि विश्व कप के फाइनल में आप इस प्रकार की पेनाल्टी नहीं दे सकते।