Main Slideउत्तराखंडजीवनशैलीप्रदेश
‘जी रैये, जागी रैये य ह्यांव भेंटने रैये ‘ – त्रिवेंद्र सिंह रावत
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने दी हरेला पर्व की जनता को बधाई
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों को हरेला पर्व की शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि हरेला पर्व हमारी लोक संस्कृति, प्रकृति व पर्यावरण के साथ जुड़ाव का भी प्रतीक है।
सीएम ने कहा कि प्रकृति को महत्व देने की हमारी परंपरा रही है। प्रकृति के विभिन्न रूपों की हम पूजा करते हैं। हमारी इन परम्पराओं का वैज्ञानिक आधार भी है।
” हमारे लोकगीत और पर्व भी प्रकृति प्रेम एवं पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हैं और हमें जीवन कैसे जीना चाहिए इसका मार्गदर्शन भी करते हैं। हरेला हरियाली और ऋतुओं का पर्व है हमें प्रकृति संरक्षण व प्रेम की अपनी संस्कृति, उत्सवों को मनाए जाने की परंपरा को बनाए रखना होगा।” मुख्यमंत्री ने आगे कहा।