ट्रंप, पुतिन वार्ता तय समय पर होनी चाहिए : पोम्पियो
वाशिंगटन, 15 जुलाई (आईएएनएस)| अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो का कहना है कि मौजूदा राजनीतिक हालात के बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूस के उनके समकक्ष व्लादिमीर पुतिन के बीच सम्मेलन तय समय पर होना चाहिए। अमेरिका के 2016 राष्ट्रपति चुनाव में रूस के कथित हस्तक्षेप को लेकर रूस के 12 खुफिया अधिकारियों के खिलाफ अभियोग दाखिल किया गया है।
कांग्रेस में शीर्ष डेमोक्रेट्स ने ट्रंप से सोमवार को फिनलैंड में पुतिन के साथ होने वाली बैठक को रद्द करने का आह्वान किया है लेकिन इसके बावजूद पोम्पियो ने संवाददाताओं को बताया, मुझे लगता है कि यह बहुत जरूरी हैं कि दोनों की मुलाकात हो।
उन्होंने कहा, मुझे विश्वास है कि राष्ट्रपति ट्रंप की पुतिन के साथ मुलाकात से अमेरिका अच्छी स्थिति में होगा।
ट्रंप की फिनलैंड के हेलसिंकी में पहली औपचारिक वार्ता शुरू होने से पहले पुतिन के साथ बैठक की योजना है।
वरिष्ठ सीनेट डेमोक्रेट ने शनिवार को ट्रंप को पत्र भेजकर पुतिन से अकेले में वार्ता नहीं करना का आग्रह किया।
पत्र में लिखा, पुतिन केजीबी का प्रशिक्षित खुफिया अधिकारी है, जो पूरी तैयारी के साथ आएगा। जैसा कि क्रेमलिन ने बीते सप्ताह कहा कि ट्रंप के साथ पुतिन की मुलाकात ज्यादा बेहतर है। इस वार्ता के दौरान बैठक कक्ष में अमेरिकियों का होना जरूरी है।
सीएनएन के मुताबिक, इस पत्र पर माइनॉरिटी लीडर चक शुमर ने भी हस्ताक्षर किए हैं, जो पुतिन के साथ ट्रंप की वार्ता को रद्द करने वाले शीर्ष डेमोक्रेट्स में से एक हैं।