IANS

क्रोएशिया फाइनल में दबाव के समय धैर्य से खेलेगी : मोड्रिक

मास्को, 14 जुलाई (आईएएनएस)| क्रोएशिया के कप्तान लुका मोड्रिक ने कहा है कि उनकी टीम फ्रांस के खिलाफ फीफा विश्व कप के फाइनल में दबाव में शांत रहकर काम करेगी। समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, क्रोएशिया के पास रविवार को फाइनल में पहला विश्व कप जीतने का मौका है। टीम पिछली बार 1998 में विजेता फ्रांस से सेमीफाइनल में हारकर तीसरे स्थान पर रही थी।

मोड्रिक ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, भावनाओं को दरकिनार कर पिछले मैचों में हमने जो कुछ मैदान पर दिया है, उससे भी ज्यादा देना होगा क्योंकि यह विश्व कप फाइनल है।

उन्होंने कहा कि अगर उनकी टीम विश्व कप जीतने में सफल रहती है तो यह क्रोएशिया के पूर्व गोलकीपर इवान टुरिना को समर्पित होगा, जिनका पांच साल पहले 32 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।

उन्होंने कहा, हमारे कोच ज्लातो डालिक चाहते हैं कि हम फुटबॉल खेलने का आनंद लें।

फीफा विश्व कप के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी और बालन डी ऑर के पुरस्कार की रेस में खुद के होने पर मोड्रिक ने कहा, व्यक्तिगत पुरस्कार मेरी प्राथमिकता नहीं है। मैं चाहता हूं कि कल मेरी टीम जीते। अन्य चीजें मेरे नियंत्रण से बाहर है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close