IANS

जारी परियोजनाओं से 32.2 करोड़ टन कोयला उत्पादन बढ़ेगा : सीआईएल

कोलकाता, 14 जुलाई (आईएएनएस)| कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) ने शनिवार को कहा कि चल रही 119 प्रमुख परियोजनाओं से चालू वित्त वर्ष में कोयले का उत्पादन 32.2 करोड़ टन बढ़ने का अनुमान है। सीआईएल ने कहा कि जारी परियोजनाओं में कुछ चालू बड़ी परियोजनाएं भी शामिल हैं, जिनमें कुसमुंडा ओपनकास्ट में सालाना पांच करोड़ टन और गेर्वा विस्तार परियोजना में सात करोड़ टन उत्पादन की क्षमता है।

इसके अलावा 65 नई परियोजनाओं में 24.76 करोड़ टन सालाना की उत्पादन क्षमता है। इसकी पहचान 2014-15 में की गई थी। साथ ही, 26 परियोजना में करीब 10.53 करोड़ टन की उत्पादन क्षमता है।

सीआईएल ने एक विनियामक दाखिला में कहा, जारी 119 परियोजनाएं कार्यान्वयन के अधीन हैं और इनमें वित्त वर्ष 2019 में 32.2 करोड़ टन उत्पादन होने की उम्मीद है।

कंपनी के अनुसार, वित्त वर्ष 2020 में आगामी परियोजनाओं से 37.8 करोड़ टन उत्पादन करने की योजना है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close