फीफा विश्व कप : फाइनल मेरा टीम के प्रति नजरिया नहीं बदलेगा : क्रोएशिया कोच
मास्को, 14 जुलाई (आईएएनएस)| क्रोएशिया के कोच ज्लाट्को डालिक ने शनिवार को कहा है कि फीफा विश्व कप के 21वें संस्करण का परिणाम चाहे जो हो, उन्हें अपनी टीम पर गर्व होगा।
क्रोएशिया ने दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड को मात देकर पहली बार विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई है।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, डालिक ने रविवार को होने वाले फाइनल मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।
लुज्निकी स्टेडियम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, कल सभी हमें देख रहे होंगे। मैं बस इतना कहूंगा- जाओ और अपनी सर्वश्रेष्ठ फुटबाल खेलो।
डालिक ने कहा, खिलाड़ी अपनी प्रतिष्ठा के अनुरूप खेलने को तैयार हैं। अगर हम खिताब जीतते हैं तो हमारे सिवा हमसे ज्यादा गर्व किसी को नहीं होगा, अगर नहीं तो हम अपनी विपक्षी टीम को बधाई देंगे। हम यहां फाइनल का लुत्फ उठाने आए हैं।
2017 में टीम के कोच बने डालिक ने कहा है कि सर्वश्रेष्ठ टीम खिताब जीतेगी।
उन्होंने कहा, हम जीतें या हारें, कल क्रोएशिया में बड़ा पल होगा ही। हम इस बात से प्रेरित हैं कि 45 लाख लोग हमारे लिए जश्न मनाएंगे।