सेना प्रमुख ने कश्मीर के अखनूर सेक्टर का दौरा किया
नई दिल्ली, 14 जुलाई (आईएएनएस)| सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने शनिवार को जम्मू एवं कश्मीर के अखनूर सेक्टर का दौरा किया और वहां सुरक्षा हालात तथा सैनिकों की सामरिक तैयारियों की समीक्षा की।
सेना प्रमुख के साथ उत्तरी कमान के कमान अधिकारी, लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह भी थे।
यहां जारी एक आधिकारिक बयान के अनुसार, अपने दौरे के दौरान जनरल रावत को लेफ्टिनेंट जनरल सरनजीत सिंह और मेजर जनरल एम.के. मागू ने सामरिक तैयारियों, सुरक्षा हालात और घुसपैठ रोकने के लिए की जा रही जोरदार कार्रवाइयों की जानकारी दी।
सेना प्रमुख ने उन उपायों और मानक संचालन प्रक्रियाओं की भी समीक्षा की, जिसका पालन सैन्य इकाइयां कर रही हैं।
बयान में कहा गया है, उन्होंने शत्रु तत्वों की तरफ से खड़ी की गई चुनौतियों का प्रभावी तरीके से मुकाबला करने के लिए फील्ड कमांडरों की प्रशंसा की और उनकी पेशेवर एवं निस्वार्थ प्रतिबद्धता की सराहना की।
सेना प्रमुख ने चुनौतियों से उबरने के लिए एक समान उत्साह और समर्पण के साथ लगातार काम करने के लिए सभी जवानों को प्रोत्साहित भी किया।