IANS

इलॉन मस्क 2019 में भारत आना चाहते हैं

नई दिल्ली, 14 जुलाई (आईएएनएस)| प्रौद्योगिकी कंपनी टेस्ला के सीईओ इलॉन मस्क ने 2019 के शुरुआत में भारत आने की इच्छा जताई है। इलॉन हाल ही में चीन का अपना तीन दिवसीय दौरा पूरा कर चुके हैं।

उन्होंने कहा कि कड़े सरकारी नियमनों के मद्देनजर भारत अमूमन उन्हें निराश कर देता है।

एक यूजर ने मस्क से ट्वीट कर सवाल किया था कि क्या वह भारत आने की योजना बना रहे हैं? इसके जवाब में मस्क ने कहा,वह जल्द भारत आने के इच्छुक हैं। शायद अगले साल की शुरुआत में।

इलॉन मस्क स्पेक्सएक्स के संस्थापक भी हैं।

मस्क भारत में टेस्ला इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करना चाहते हैं लेकिन नौकरशाही ने उन्हें कारों में ब्रेक लगाने की बात कही है।

मस्क 2017 में भारत में टेस्सला लाना चाहते थे लेकिन भारत के सख्त नियमों की वजह से उनकी यह योजना बेपटरी हो गई।

मस्क ने मई में ट्वीट कर कहा था, भारत में होना पसंद करूंगा। सरकार के कुछ चुनौतीपूर्ण नियमन हैं। दुर्भाग्यवश।

Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close