राघव, पुनीत ने दान किए जीते हुए लगभग दो लाख रुपये
मुंबई, 13 जुलाई (आईएएनएस)| अभिनेता व डांसर राघव जुयाल और पुनीत पाठक ने गेम शो ‘सबसे स्मार्ट कौन?’ जीतने पर उसमें मिली लगभग दो लाख रुपये की धनराशि को एक गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) ‘जन माध्यम’ को दान करने का फैसला किया है। यह एनजीओ विकलांग और वंचित युवाओं के लिए काम करती है। अभिनेता ‘नवाबजादे’ में उनके सह-कलाकारों धर्मेश येलेंड और अभिनेत्री ईशा रिखी के साथ शो के एक एपिसोड में आए थे जिसमें राघव और पुनीत एक तरफ तथा उनके प्रतिद्वंदी के रूप में धर्मेश और ईशा थे जिनमें स्मार्टर होने की प्रतियोगिता थी।
एक बयान के अनुसार, राघव और पुनीत अपने साथ लगभग दो लाख रुपये जीतकर ले गए।
राघव और पुनीत ने कहा, हमें इस शो पर आकर और इस गेम में एक दूसरे के खिलाफ खेलकर खुशी हुई। हमें बहुत मजा आया और बेशक हम धर्मेश भाई और ईशा से स्मार्ट हैं। जो भी है, हम जीत गए। हम यह धनराशि एक एनजीओ को दान करना चाहते हैं।