आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण के दौरान कोयंबटूर की छात्रा की मौत
चेन्नई, 13 जुलाई (आईएएनएस)| तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले के एक कॉलेज में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण सत्र के दौरान एक 19 साल की छात्रा की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
एक वायरल वीडियो में पीड़ित एन.लोगेश्वरी कॉलेज की इमारत की दूसरी मंजिल पर गुरुवार शाम बैठी दिख रही है और उसके बगल में एक प्रशिक्षक खड़ा दिख रहा है, जो उससे कूदने को कह रहा है।
छात्रों का एक समूह जमीन पर एक जाल पकड़े हुए है।
पुलिस ने कहा कि वीडियो में प्रशिक्षक लोगेश्वरी को धक्का देते देखा जा सकता है। जैसे ही वह कूदती है, उसका सिर छत से टकरा जाता है और उसे गंभीर चोट आती है।
उसकी अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई।
पुलिस ने प्रशिक्षक अरुमुघम को गिरफ्तार कर लिया है।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के.पलनीस्वामी ने शुक्रवार को छात्रा की मौत पर शोक संवेदना जताई और आयोजकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का पुलिस को आदेश दिया।
पलनीस्वामी ने लोगेश्वरी के परिवार के लिए 500,000 रुपये मुआवजे की घोषणा की।