IANS
तस्वीरों में जीवंत हुआ भारत-अमेरिका का 70 सालों का रिश्ता
नई दिल्ली, 13 जुलाई (आईएएनएस)| भारत और अमेरिका के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग की गहराई और चौड़ाई यहां चल रही एक फोटो प्रदर्शनी के जरिए जीवंत हो उठी है। सहयोग के इन क्षेत्रों में सुरक्षा और आर्थिक साझेदारी से लेकर विज्ञान और प्रौद्योगिकी नवाचार तथा प्रदर्शन कला जैसे क्षेत्रों में प्रतिभाओं एवं संस्किृति के आदान-प्रदान शामिल हैं। यहां अमेरिकन सेंटर में अगस्त 14 तक चलने वाली प्रदर्शनी में अमेरिकी दूतावास से प्राप्त तस्वीरों को प्रदर्शित किया गया है। इनमें 1950 के दशक तक की तस्वीरें शामिल हैं।
अमेरिकी दूतावास की क्षेत्री जन आदान-प्रदान विशेषज्ञ सारा जिआबेल ने कहा, आपको हमारे चारों तरफ अमेरिका तथा भारत के बीच 70 वर्षो की रणनीतिक साझेदारी तथा मजबूत मित्रता के इतिहास और वर्तमान को प्रदर्शित करतीं प्रेरणादायक तस्वीरें दिखेंगी।