शिमला में 6,510 फीट की ऊंचाई पर रहने का सपना होगा साकार
नई दिल्ली, 13 जुलाई (आईएएनएस)| रियल एस्टेट कंपनी अमिला हिल्स ग्रुप शिमला में ऐसी आवासीय परियोजना लेकर आया है जिससे 6,510 फीट की ऊंचाई पर लोगों के रहने का सपना साकार हो सकेगा। अमिला ग्रुप के प्रबंध निदेशक यशपाल अग्निहेत्री ने अमिला हिल्स की खूबियां बताते हुए कहा, इस परियोजना की बदौलत समुद्र तट से 6,510 फीट की ऊंचाई पर रहने की कल्पना साकार हो सकेगी। शिमला में यह अपनी तरह का पहला लक्जरी निवास होगा जो पहाड़ों पर हरी-भरी वादियों में होगा।
यहां आयोजित एक समारोह में अमिला हिल्स के निदेशक मनप्रीत सिंह ने कहा कि अमिला हिल्स पहाड़ियों के बीच लक्जरी जीवन जीने की आकांक्षा रखने वालों के सपने को पूरा करेगा। शिमला पीढ़ियों से लोगों का पसंदीदा हिल स्टेशन रहा है। यह शहर देश की ग्रीष्मकालीन राजधानी रहा है, जहां युवाओं और साथ ही साथ बुजुर्गो के लिए आकर्षण की ढेर सारी चीजें है।
हरप्रीत सिंह ने बताया कि इस परियोजना में स्टुडियो अपार्टमेंट से लेकर 1 बीएचके अपार्टमेंट, 4 बीएचके और 5 बीएचके विला तक हैं।
इस आवासीय परियोजना के सिलसिले में आयोजित एक कार्यक्रम में बुधवार को जाने-माने कलाकार उस्ताद शुजात खान ने अपनी प्रस्तुतियों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।