‘चढ़ गई है’ के लिए सचिन-जिगर ने तैयार किए थे 4 विकल्प
मुंबई, 13 जुलाई (आईएएनएस)| लोकप्रिय संगीतकार सचिन-जिगर की जोड़ी ने अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म ‘गोल्ड’ के नए रिलीज गीत ‘चढ़ गई है’ के अंतिम विकल्प को तैयार करने से पहले चार विकल्प तैयार किए थे। सचिन सांघवी ने अपने बयान में कहा, हालांकि हम डेढ़ साल से अधिक समय से इस फिल्म पर काम कर रहे हैं लेकिन यह गीत अंतिम क्षणों में आया और इसे 20 दिनों की अवधि में तैयार कर लिया गया। अंतिम रूप से कोई फैसला लेने के पहले हमने इस गाने के लिए चार विकल्प तैयार किए। हम एक आधुनिक संगीत चाहते थे, जो उस समय के माहौल से भी दूर न हो जिस पर फिल्म आधारित है।
दिग्गज संगीतकार आर.डी. बर्मन से प्रेरणा लेते हुए सचिन-जिगर ने बीयर की बोतलों, मग और कैन के इस्तेमाल से गाना तैयार किया।
संगीतकारों ने इस गाने के लिए विशाल ददलानी की आवाज ली।
गाने में सुर-ताल संबंधी व्यवस्था के लिए लोकप्रिय तबला वादक जाकिर हुसैन के छोटे भाई तौफिक कुरैशी भी हैं।
जिगर सरैया ने कहा कि आर.डी. बर्मन हमारे लिए एक महान प्रेरणा रहे हैं और गाने ‘चुरा लिया है तुमने जो दिल को’ के लिए उन्होंने ग्लास का इस्तेमाल किया था। हमने उन्हीं से प्रेरणा और संगीत के लिए कई आम चीजों, जैसे शराब की बोतल से धुन निकाली।
जिगर ने कहा कि सही संगीत के लिए विभिन्न ब्रांडों की 100 बोतलों और कैन्स का इस्तेमाल किया गया।
फिल्म ‘गोल्ड’ भारत के पहले ओलंपिक गोल्ड मेडल पर आधारित फिल्म है।
रीमा कागती निर्देशित यह फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी।