उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, नैनीताल, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में भारी बारिश की चेतावनी
आपदा आते ही डायल करें - 0135-2710334, 9557444486 व 1070 फोन नंबर
मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून ने आने 24 घंटे में उत्तराखंड में मौसम पूर्वानुमान में विशेषकर उत्तरकाशी, रूद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी, नैनीताल, बागेश्वर व पिथौरागढ़ में भारी वर्षा की चेतावनी को देखते हुए शासन द्वारा समस्त जिलाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
जारी किए गए दिशा-निर्देशों में अतिसंवेदनशील इलाकों में तत्परता बनाए रखते हुए सावधानी, सुरक्षा व आवागमन नियंत्रण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही किसी भी सम्भावित आपदा/दुर्घटना की स्थिति में स्थलीय निरीक्षण कर सूचनाओं को तत्काल आदान-प्रदान करने, आपदा प्रबंधन आईआरएस प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी व विभागीय नोडल अधिकारी को हाई एलर्ट में रहने के निर्देश दिए हैं।
राष्ट्रीय राजमार्ग, लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, एडीबी, सीमा सड़क संगठन और केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग के मोटर मार्गों के बाधित होने की दशा में मार्गों को तत्काल खुलवाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। दिशा-निर्देशों में समस्त राजस्व उपनिरीक्षक ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों को अपने-अपने तैनाती स्थलों में बने रहने की निर्देश दिए गए हैं और समस्त चौकी/थानों में आपदा सम्बन्धी उपकरणों व वायरलेस सहित हाई अलर्ट में रहने व अधिकारीगणों में आपस में समन्वय बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।
किसी भी तरह की आपातकालीन स्थिति में राज्य आपदा नियन्त्रण कक्ष के फोन न.-0135-2710334, 9557444486, 8266055523-24 और टोल फ्री न. 1070 व 0135-2710335 पर तुरंत संपर्क करिए।