IANS
ओएनजीसी ने त्रिपुरा के अस्पतालों में लगाए पानी के एटीएम
अगरतला, 12 जुलाई (आईएएनएस)| सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ओएनजीसी ने त्रिपुरा के बड़े अस्पतालों में मरीजों और उनकी देखभाल करने वालों को शुद्ध पेयजल मुहैया करवाने के लिए पानी के एटीएम लगवाए हैं।
यह जानकारी गुरुवार को यहां एक अधिकारी ने दी। ओएनजीसी के कार्यकारी निदेशक गौतम कुमार सिंह राय ने मीडिया से बातचीत में कहा, हमने मरीजों और अस्पताल आने वाले लोगों को चौबीसों घंटे शुद्ध पेयजल मुहैया करवाने के लिए अब तक अगरतला गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज और गोिंबंद बल्लभ पंत हॉस्पिटल, रीजनल कैंसर हॉस्पिटल और इंदिरा गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में पानी के एमटीएम लगवाए हैं।
उन्होंने कहा कि दूसरे बड़े अस्पतालों में भी पानी के ऐसे एटीएम लगवाए जाएंगे।