मुक्केबाजी : पक्यिाओ मेथिसिस के बीच कड़े मुकाबले की उम्मीद
कुआलालम्पुर, 12 जुलाई (आईएएनएस)| फिलिपिंस के पेशेवर मुक्केबाज मैनी पक्यिाओ का मानना है कि वर्ल्ड बॉक्सिंग ऑर्गेनाइजेशन वेल्टरवेट मुकाबले में लुकास मैथिसिस के खिलाफ रविवार को होने वाला मुकाबला कड़ा होने की उम्मीद है।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, पक्यिाओ ने गुरुवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि उन्होंने मैथिसिस के खिलाफ इसलिए लड़ने का फैसला किया क्योंकि उनकी शैली आक्रामक है।
पक्यिाओ ने कहा, मुझे विश्वास है कि हम एक्शन से भरपूर एक अच्छा मुकाबला कर सकते हैं, जिससे प्रशंसक खुश होंगे।
इस बीच,मेथिसिस ने पक्यिाओ को ‘महान चैंपियन’ बताते हुए उनकी तारीफ की है, लेकिन उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि रविवार के मुकाबले के बाद वह अपने भविष्य को लेकर दुविधा में होंगे।
उन्होंने कहा, यदि वह मुझसे हारने के बाद संन्यास लेने का निर्णय करते हैं तो यह उनका अपना फैसला है। मैं यहां अपना खिताब बचाने आया हूं।
आठ अलग-अलग भार वर्गों में नौ विश्व खिताब जीत चुके 39 साल के पक्यिाओ लगभग एक साल बाद रिंग में वापसी करेंगे। पिछले साल वह आस्ट्रेलिया के जेफ होर्न के खिलाफ वर्ल्ड बॉक्सिंग ऑर्गेनाइजेशन वेल्टरवेट में हार गए थे।
इसके अलावा 35 साल के अर्जेटीना के मेथिसिस जनवरी के बाद पहली बार रिंग में उतरने जा रहे हैं। उन्होंने जनवरी में थाईलैंड के तेवा किरम को आठ राउंड के मुकाबले में नॉकआउट किया था। मेथिसिस ने 43 मुकाबलों में 39 बार नॉकआउट में जीत दर्ज की है।