क्रोएशिया के संघर्ष को स्ट्राइकर पेरिसिक ने सराहा
मॉस्को, 12 जुलाई (आईएएनएस)| क्रोएशिया फुटबाल टीम के फारवर्ड इवान पेरिसिक ने इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में अपनी टीम के संघर्ष की सराहना की है।
लुज्निकी स्टेडियम में बुधवार रात खेले गए फीफा विश्व कप सेमीफाइनल मैच में क्रोएशिया ने इंग्लैंड को 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के अनुसार, इस मैच में क्रोएशिया के लिए विजयी गोल अतिरिक्त समय में मारियो मांड्जुकिक ने किया।
पेरिसिक ने कहा, यह काफी मुश्किल मैच था, लेकिन हमने अपनी क्षमता को उसी प्रकार दर्शाया जैसे पहले दो नॉक आउट मैच में दर्शाया था।
उन्होंने कहा, अतिरिक्त समय तक मैच के जाने के बाद भी हम जीत हासिल करने में कामयाब रहे। क्रोएशिया में ऐसा हमेशा नहीं होता।
पेरिसिक ने इस मैच में क्रोएशिया के लिए पहला गोल किया था और स्कोर को 1-1 से बराबर किया था।
इस पर उन्होंने कहा, मेरा गोल भी महत्वपूर्ण था, क्योंकि यह उस समय में किया गया, जब हमने मैच पर दबाव बनाया था।