संयुक्त राष्ट्र राजनयिक ने उत्तर कोरिया के मानद राष्ट्रपति से मुलाकात की
प्योंगयांग, 12 जुलाई (आईएएनएस)| संयुक्त राष्ट्र के एक शीर्ष राजनयिक ने उत्तर कोरिया के दौरे के दौरान वहां के मानद राष्ट्रपति एवं सुप्रीम पीपुल्स असेंबली प्रेसिडियम के अध्यक्ष किम योंग-नाम और अन्य सरकारी अधिकारियों से मुलाकात की। सरकारी मीडिया ने गुरुवार को यह जानकारी दी।
कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) की रिपोर्ट के मुताबिक, अंडर सेक्रेटरी जनरल मार्क लोकॉक ने बुधवार को किम योंग-नाम से शिष्टाचार मुलाकात की।
समाचार एजेंसी एफे की रिपोर्ट के मुताबिक, लोकॉक और उनके प्रतिनिधिमंडल ने प्योंगयांग में उत्तर कोरिया के लोक स्वास्थ्य मंत्री जैंग जुन-सैंग से भी मुलाकात की।
केसीएन की रिपोर्ट के अनुसार, संयुक्त राष्ट्र के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को उत्तर कोरिया की चार दिवसीय यात्रा की शुरुआत की। उन्होंने प्योंगयांग में बच्चों की फूडस्टफ फैक्ट्री, जूचे आइडिया टॉवर और विकलांग बच्चों के लिए बने कोरियाई पुनर्वास केंद्र का दौरा किया।
लोकॉक साल 2011 के बाद उत्तर कोरिया जाने वाले संयुक्त राष्ट्र के पहले मानवीय सहायता समन्वयक है।