Main Slideउत्तराखंडप्रदेश

उत्तराखंड में भारी वर्षा से हुई मौतों पर मुख्यमंत्री ने जताई संवेदना

हरादून के शास्त्रीनगर, सीमाद्वार में अतिवृष्टि के कारण मकानों पर गिरा का मलवा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून के शास्त्रीनगर, सीमाद्वार में अतिवृष्टि के कारण मकान का मलवा गिरने से हुई लोगों की मृत्यु पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए उनके परिजनों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की है।
मंगलवार को रात में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में हुई भारी बारिश से 10 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ साथ नाचनी में रामगंगा में तेज़ बहाव से एक सस्पेंशन पुल बह गया था।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जिलाधिकारी देहरादून को प्रभावित परिवारों को अतिशीघ्र राहत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
मीडिया से अनौपचारिक वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री रावत ने कहा है कि भारी वर्षा की सम्भावना को देखते हुए जिले में सभी सम्बन्धित अधिकारियों को जिला आपदा केन्द्रों में तैनात रहने के निर्देश दे दिए गए हैं।
” सरकार हर प्रकार के सहयोग के लिए तैयार है। राज्य के सभी क्षेत्रों में वर्षा की स्थिति व अन्य घटनाओं की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही है।” मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आगे कहा।

उत्तराखंड की खबरों को शानदार ग्राफिकल अंदाज़ में पढ़ने के लिए हमारे इंस्टाग्राम पेज से जुड़िए — 

Tags
Show More

Related Articles

Back to top button
Close
Close